(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल परिसर में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत सचिव सुरेंद्र स्योराण उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने की। इस अवसर पर उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित भी गरिमामयी उपस्थिति में मौजूद रही। मंच संचालन स्वयंसेविका हिमांशु सांगवान ने किया।
छात्रों के लिए कई रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का आयोजन किया गया
सात दिवसीय शिविर में छात्रों के लिए कई रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने नीतू बांगड़वा, हिमांशु सांगवान, साहिल डूडी, और साहिल श्योराण को बेस्ट वॉलंटियर अवार्ड प्रदान किया।
छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और स्टार्टअप के बारे में जानकारी साझा की
इसके अतिरिक्त, रिया, खुशबू, खुशी, और तुषार को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। हिमांशु सांगवान को बेस्ट एंकरिंग अवार्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र स्योराण ने छात्रों के शिविर के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और स्टार्टअप के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे अनुशासन और परिश्रम के माध्यम से जीवन में प्रगति की जा सकती है। सात दिवसीय शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने जो सीखा है, उसे अपने जीवन में अवश्य उतारें। छात्रों को अनुशासन, परिश्रम, और समाज सेवा का महत्व समझाते हुए कहा कि ये जीवन को दिशा देने वाले सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं।
साथ ही, उन्होंने शिविर में दिए गए व्याख्यानों और सिखाई गई नई तकनीकों के अनुपालन पर जोर दिया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिविर ने छात्रों को नई सोच, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान किया।
बीआरसीएम शिक्षण समिति निदेशक डॉक्टर एस के सिन्हा ने कहा कि समाज में बदलाव लाने की शुरुआत खुद से होती है। जब आप एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करेंगे, तभी देश का विकास संभव होगा। एन एस एस जैसे शिविर आपको यही सिखाने का प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : इंडियन ऑयल कस्टमर डे पर शिविर में 62 ने किया रक्तदान तो 330 ने करवाई स्वास्थ्य जांच