Bhiwani News : सेठ किरोड़ीमल की जयंती वैश्य महाविद्यालय प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर धुमधाम से मनाई

0
78
Bhiwani News : सेठ किरोड़ीमल की जयंती वैश्य महाविद्यालय प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर धुमधाम से मनाई
स्वर्गीय सेठ किरोड़ीमल जी की 133वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य स्टाफ।
  • कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय परिवार व सेठ किरोडीमल ट्रस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों एवं स्टाफ सदस्यों ने की शिरकत

(Bhiwani News) भिवानी। दानवीर एवं उदारचेता स्वर्गीय सेठ किरोड़ीमल जी की 133वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी मे उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। स्मृति समारोह का आयोजन वैश्य महाविद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ वैश्य महाविद्यालय एवं सेठ किरोडीमल ट्रस्ट परिवार द्वारा सेठ किरोडीमल की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से सेठ किरोड़ीमल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष सिंघानिया, ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता जितेन्द्र गोयल, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, विधायक घनश्याम सर्राफ, सेठ किरोड़ीमल चैरिटेबल ट्रस्ट से मयंक मोडा, आनन्द बासिया, ओमप्रकाश परमार अधिवक्त्ता, सीपी वर्मा अधिवक्ता, पवन जैन अधिवक्ता, पवन शर्मा, प्रो. एस के अरोड़ा, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने समस्त स्टाफ के साथ शिरकत की।

सेठ किरोड़ीमल जी के जीवन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेठ किरोड़ीमल जी के जीवन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेठ किरोड़ीमल चैरिटी ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष सिंघानिया ने कहा कि सेठ किरोड़ी मल जी ने सच्चे अर्थों में समाज सेवा के साथ साथ हर वर्ग के लोंगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का कार्य किया उन्होंने पुरे भारत वर्ष में अनेकों स्थानो पर आमजन के लिये धर्मशाला, मंदिर एवं शिक्षण संस्थाओं का निर्माण करवाया जिसका लाभ आज भी लोगों को मिल रहा है ।

अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व सामाजिक कार्यों को समर्पित किया

वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि सेठ किरोड़ी मल जी ने अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व सामाजिक कार्यों को समर्पित किया। उनकी समाजिक एवं शिक्षण गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं विधायक घनश्याम सर्राफ, ने कहा कि उन्होने भिवानी में अनेको शिक्षण संस्थाओं को स्थापित कर शिक्षा के उत्थान में अपना अहम योगदान दिया।

सेठ किरोड़ीमल चैरिटेबल ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता जितेन्द्र गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सेठ किरोड़ी मल जी देश की धरोहर थे। आज उनके द्वारा स्थापित अनेकों संस्थाओं के माध्यम से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के अनेकों प्रकल्प चलाए जा रहे हैं।कार्यक्रम के अंत में वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियो का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में सेठ किरोडीमल ट्रस्ट के सदस्य एवं वैश्य महाविद्यालय

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नशा युवाओं को ले जाता है क्राइम की ओर, सकारात्मक कार्यों के साथ खेलों में सहभागिता सुनिश्चित करें युवा: जगदीशचंद्र