Bhiwani News : सेशन जज देशराज चालिया ने किया बाल सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण

0
192
Session Judge Desraj Chaliya did a surprise inspection of Bal Seva Ashram
बाल सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण करते हुए सेशन जज देशराज चालिया।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया, प्राधिकरण के सचिव-कम-सीजेएम पवन कुमार व मीता कोहली सीजेएम ने शुक्रवार को स्थानीय बाल सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आश्रम मेंं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। सेशन जज ने आश्रम के बच्चों का हाल-चाल जानते हुए आश्रम प्रबंधक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के प्रबंधक से आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

सेशन जज ने बाल सेवा आश्रम के बच्चों की पढ़ाई, भोजन, वस्त्र अन्य आवश्यक सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के दिए आदेश

सेशन जज देशराज चालिया ने आश्रम का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों को हमारे संविधान में उचित पालन पोषण उनके सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त अधिकार दिए हैं। आश्रम की प्रबंध समिति को बच्चों की पढ़ाई, भोजन, वस्त्र अन्य आवश्यक सुविधाओं पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के प्रबंधक समिति से आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा।
उन्होंने आश्रम समिति सदस्यों को शिक्षा के सुधार संबंधी जरूर निर्देश दिए। आश्रम में रह रहे बच्चों को प्रत्येक दिन अलग-अलग डाइट चार्ट बनाकर प्रोटीन युक्त भोजन दिया जाए व बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने भोजनालय व शयन कक्ष की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी संदीप, सीडीसी मेंबर रोशन लाल और बाल सेवा आश्रम का स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।