Bhiwani News : सेशन जज देशराज चालिया ने किया बाल सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण

0
104
सेशन जज देशराज चालिया ने किया बाल सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण
बाल सेवा आश्रम का निरीक्षण कर आश्रम द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ।
  • सेशन जज ने बाल सेवा आश्रम के बच्चों की पढ़ाई, भोजन, वस्त्र अन्य आवश्यक सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के आदेश दिये

(Bhiwani News) भिवानी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व डीआर चालिया, प्राधिकरण के सचिव-कम-सीजेएम पवन कुमार व मीता कोहली सीजेएम ने स्थानीय बाल सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण कर आश्रम द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। सेशन जज ने आश्रम के बच्चो का हाल-चाल जानते हुए आश्रम प्रबंधक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के प्रबंधक से आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

सेशन जज डीआर चालिया ने आश्रमों का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों को हमारे संविधान में उचित पालन पोषण उनके सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त अधिकार दिए हैं। आश्रम की प्रबंध समिति को बच्चों की पढ़ाई, भोजन, वस्त्र अन्य आवश्यक सुविधाओं पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के प्रबंधक समिति से आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा।

उन्होंने आश्रम समिति सदस्यों को शिक्षा के सुधार संबंधी जरूर निर्देश दिए। आश्रम में रह रहे बच्चों को प्रत्येक दिन अलग-अलग डाइट चार्ट बनाकर प्रोटीन युक्त भोजन दिया जाए व बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने भोजनालय व शयन कक्ष की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी संदीप, सीडीसी मेंबर रोशन लाल और बाल सेवा आश्रम का स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय के योगा कलब द्वारा किया गया इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता का आयोजन

Bhiwani News : सीबीएलयू रैड रिबन क्लब ने करवाया एचवाईवी पर सेमिनार

Bhiwani News : निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से चुनाव कराना पोलिंग पार्टियों की जिम्मेदारी : एडीसी

Bhiwani News : पंजाबी समाज की सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए समाज की विशाल सभा 29 को

Bhiwani News : भिवानी रेडक्रॉस का 3 दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Bhiwani News : गांव मानहेरू के टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में वेट लिफ्टिंग खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन