Bhiwani News : अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता है सेपक टकरा खेल : विरेंद्र कौशिक

0
68
Bhiwani News : अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता है सेपक टकरा खेल : विरेंद्र कौशिक
प्रतियोगिता का शुभारंभ पर खिलाडिय़ों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक।
  • द्वितीय बीडीएसए सेपक टकरा व योगा स्पोर्ट्स मीट का हुआ भव्य शुभारंभ

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय देवनगर स्थित गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल में सेपक टकरा संघ भिवानी व बीकानेर डिवीजन रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सेपक टकरा व योगा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक पहुंचे तथा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रिया लेघा, समाजसेवी राजबाला श्योराण, शकुंतला प्रधान, युवा नेता दीपक सोलंकी, जितेंद गोयत, प्रमुख समाज सेवी रमेश पचेरवाल,व अभिषेक समाज सेवी पवन ठाकुर आदि अतिथिगणों ने सभी खिलाय़िों को विजय होने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेपक टकरा संघ के प्रधान भानु प्रकाश शर्मा व गुरुकुल स्कूल संचालक मंजू श्योराण ने संयुक्त रूप से की।

भिवानी जिले से 20 स्कूलों के लगभग 200 योगा व सेपक टकरा खिलाडिय़ों ने भाग लिया

जिला सेपकटकरा संघ भिवानी के महासचिव व बी.डी.एस.ए रेलवे स्पोर्ट्स अकादमी भिवानी के चीफ कोच सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि आज इस स्पोर्ट्स मीट में भिवानी जिले से 20 स्कूलों के लगभग 200 योगा व सेपक टकरा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस स्पोर्ट्स मीट के कुछ मुकाबले आज हुए बाकी फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि भिवानी केा विश्व भर में खेल नगरी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के युवा खेलों में विशेष रूचि रखते है तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दम-खम दिखाने से पीछे नहीं हटते।

खेल हमें अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता

उन्होंने कहा कि सेपक टकरा सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास, संस्कृति और खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला माध्यम है। यह खेल हमें अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता है। यह खेल शारीरिक और मानसिक कौशल का बेहतरीन समन्वय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी जरूर अपनाएं, ताकि शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनकर राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर भिवानी सेपकटकरा संघ के पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शास्त्री, उपाध्यक्ष हर्षदीप पार्षद, उपाध्यक्ष जगदीप शर्मा, सहसचिव दीपक सोलंकी, सह सचिव मोनू कितलाना, रेलवे अकादमी से दीपक कुमार, संदीप कोच, कोच अजय तंवर, कोच मोनू, कोच राकेश, सेपक टकरा कोच में सुनीता, नेहा, हरीश, बॉबी, सन्नी लाम्बा, योगा में कोच अंजू, कोच शुभम सैन, इरफान, कोच बंटी, कोच विक्रम, कोच निहाल, कोच सुमन, प्रीति,अंकित, ममता गुरुकुल स्कूल व नीतू चावला आदि कोच व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाई माह में पटरी पर दौड़ेगी देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेन