Bhiwani News : घनश्याम को जिताकर विधानसभा भेजे, उन्हें मंत्री भाजपा बनाएगी : पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

0
157
Send Ghanshyam to the Vidhan Sabha after making him win, BJP will make him a minister: Former Education Minister Ram Bilas Sharma
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा।
  • पूर्व शिक्षा व पर्यटन मंत्री ने भिवानी से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के पक्ष में की मतदान की अपील

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी करके विधानसभा भेजे, उन्हे मंत्री बनाने का काम भाजपा करेगी। यह बात पूर्व शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भिवानी में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के समर्थन में प्रचार करने तथा वोटों की अपील करते हुए कही।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया

पूर्व शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को लेकर भाजपा ने युवाओं, गरीब, अन्नदाता और नारी को सशक्त करने को लेकर भावनाओं को इस संकल्प पत्र में समाहित किया गया है। पीएम मोदी ने जो 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है, हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोग इस संकल्प पत्र के साथ चलते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान मजबूती से देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसले लिए है।

धारा 370 को हटाने से लेकर श्री राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक विरोधी कानून जैसे निर्णय प्रधानमंत्री के मजबूत इरादों का उदाहरण हैं। प्रधानमंत्री के यशस्वी कार्यकाल के प्रभाव ने भारत को विश्व भर में सबसे महत्वपूर्ण देशों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : जिला निर्वाचन अधिकारी ने करीब 100 बसों को प्रचार के लिए किया रवाना