Bhiwani News : भिवानी के चयनित छात्र और शिक्षक 31वें राष्ट्रीय साहसिक महोत्सव-2025 में लेंगे भाग : अदलखा

0
55
Bhiwani News : भिवानी के चयनित छात्र और शिक्षक 31वें राष्ट्रीय साहसिक महोत्सव-2025 में लेंगे भाग : अदलखा
भिवानी से छात्रों के दल को रवाना करते हुए अधिकारीगण।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के चयनित छात्रों और शिक्षकों को 31वें राष्ट्रीय साहसिक महोत्सव-2025 में भाग लेने के लिए मनाली (हिमाचल प्रदेश) भेजा जा रहा है। यह महोत्सव 3 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को साहसिक गतिविधियों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास का अवसर मिलेगा।

जिला अतिरिक्त परियोजना संयोजक विवेक अदलखा ने बताया कि इस महोत्सव में स्नो स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, बाधा पार करना, स्थानीय दर्शनीय स्थल भ्रमण, कैंप फायर, योग और ध्यान जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, लोक नृत्य, रागनी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष प्रस्तुति होगी।

पंचकूला तक आने और वापस लौटने के लिए विद्यार्थियों को साधारण बस किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी

समापन समारोह 10 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। जिला युथ एंड इको क्लब कॉर्डिनेटर कमल शर्मा ने दल को रवाना करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार इस पूरे कार्यक्रम के दौरान आवास, भोजन, गतिविधियों और पंचकूला से मनाली एवं वापसी यात्रा सहित सभी खर्चों को वहन करेगी। पंचकूला तक आने और वापस लौटने के लिए विद्यार्थियों को साधारण बस किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी।

आयोजन आत्मनिर्भर बनने और साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने का अवसर प्रदान कर रहा

सभी छात्रों के लिए माता-पिता की अनुमति और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। छात्रों को छोड़ने आए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडदू चैना के प्राचार्य दलबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को नई चुनौतियों का सामना करने, आत्मनिर्भर बनने और साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

इस शिविर में जिला भिवानी से 5 छात्राएं तथा 5 छात्र जा रहे हैं तथा राजेश कुमार डीपीई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलिंगा को नोडल एवं एस्कॉर्ट टीचर के रूप में बच्चों के साथ भेजा जा रहा हैं। इस दौरान प्राचार्य दलबीर सिंह, कमल शर्मा, निशा कुमारी, राजेश कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी की बेटियां बेटों से कम नहीं : एथलीट लावण्या ने तोड़ा रिकॉर्ड