(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में भिवानी रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि रक्त के अभाव में कोई भी मरीज अपनी जान ना गंवाए। रक्तदान जागरूकता मुहिम से प्रभावित होकर भिवानी रैडक्रॉस में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे युवा रक्तकोष में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान करने पहुंचे।

रक्तदान को महादान इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता

इस दौरान 8 युवाओं ने रक्तदान किया। समाज व आमजन के प्रति युवाओं की सराहनीय सोच को देखते हुए भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने युवाओं की प्रशंसा की तथा रक्तदाता युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि रक्तदान को महादान इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। रक्त की पूर्ति के लिए मानव को ही आगे आना पड़ता है। इसीलिए रक्तदान की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके ही किसी भी जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाया जा सकता है। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान मुहिम के साथ हर उस युवा को जुडऩा चाहिए, जो अपने 18 वर्ष पूर्ण कर चुका है क्योंकि रक्तदान से सिर्फ जान ही बचाई नही जा सकती बल्कि यह समाज सेवा से जुडऩे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सचिव ने बताया कि नागरिक हस्पताल के रक्तकोष की आवश्यकता अनुसार रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रेडक्रॉस भवन में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं व आमजन के सहयोग से लघु रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते है, जिससे कि रक्तकोष में रक्त का अभाव ना रहे।