Bhiwani News : सैक्टर-23 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

0
130
Sector-23 Resident Welfare Association meeting held, various problems discussed
सैक्टर-23 में आयोजित बैठक में चर्चा करते सैक्टरवासी।
  • एसोसिएशन का नवीनीकरण एवं सैक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक 10 को : नेहरा
  • सडक़, स्ट्रीट लाईट, सीवरेज, बंदरों सहित अन्य समस्याओं से सैक्टरवासी है परेशान : राकेश नेहरा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय सैक्टर-23 के पार्क में वीरवार को सैक्टर-23 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सज्जन सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सैक्टर-23 के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के लीगल सैल एडवाईजर व तोशाम बार के पूर्व प्रधान राकेश नेहरा ने बताया कि सैक्टर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक में फैसला लिया गया कि 10 नवंबर को सुबह 10 बजे पार्क नंबर-5 में सभी सैक्टरवासियों की बैठक बुलाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी सैक्टरवासियों की सदस्यता, एसोसिएशन का नवीनीकरण, सैक्टर की टूटी सडक़ों की मुरम्मत, स्ट्रीट लाईट, सीवर समस्या, सैक्टर में अत्याधिक बंदरों की समस्या से छुटकारा पाने आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। नेहरा ने बताया कि सैक्टर में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। कई सैक्टरवासियों को बंदर काट भी चुके है। खाली पड़े प्लॉटों में झाड़ उगे हुए है और गंदगी की वजह से डेंगू और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। सडक़ के गड्ढों में पानी भरा रहता है।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन कई बार प्रशासन को लिखित में उपरोक्त समस्याओं से अवगत करवा चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। सैक्टर-23 के एक्सटेंशन में बाहर की गाडिय़ां शाम के समय खड़ी हो जाती है, जिसमें नशेड़ी बैठे रहते है और घूमने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐेसे में वहां पर पुलिस को गश्त लगना चाहिए, ताकि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना लगे। इस अवसर पर बैठक में सत्यदेव शास्त्री, धर्मबीर सिवाच, सुखबीर श्योराण, जयबीर, रामचंद्र, अजीत बेनिवाल, सुरेंद्र भौंसले, प्रिंसिपल, होशियार सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एक भी पशु ना छूटे-सुरक्षा चक्र ना टूटे