(Bhiwani News) लोहारू। बुधवार को स्थानीय बिजली निगम कार्यालय में बिजली कर्मियों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सब यूनिट एससी, बीसी यूनियन के प्रधान रोशन लाल, एएचपीसी वर्कर्स यूनियन के प्रधान किरोड़ी मल, एचएसईबी संजय, तीनों यूनियन के कर्मचारियों ने बिजली निगम एसडीओ के अड़ियल रवैये व मनमानी के साथ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के विरोध में दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने एसडीओ को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 12 जुलाई तक उनका समाधान नहीं होता है तो सभी यूनियन 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर जाने को मजबूर होंगी जिसकी जिम्मेदारी निगम के एसडीओ व प्रशासन की होगी। ध्यान रहे इससे पहले भी विगत 6 जनवरी को भी बिजली निगम के कर्मचारियों ने एसडीओ अनिल गुप्ता पर मनमाना व्यवहार व कर्मचारियों को तंग करने के आरोप लगाए थे और धरना प्रदर्शन किया था।

कर्मचारियों को दबाव में काम करने के लिए मजबूर किया जाता

बीसी यूनियन केे प्रधान रोशन लाल, एएचपीसी वर्कर्स यूनियन के प्रधान किरोड़ी मल, एचएसईबी संजय आदि सभी कर्मचारियों का आरोप है कि बिजली निगम के एसडीओ अनिल गुप्ता का रैवया कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक नहीं है। बेवजह के पत्राचार कर आए दिन कर्मचारियों को परेशान करते रहते हैं। कर्मचारियों को दबाव में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। जिसके चलते कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने बताया कि इसके समाधान के लिए 4 जुलाई को एसडीओ को नोटिस दिया गया था जिसमें 10 जुलाई तक उनकी समस्या के समाधान की मांग रखी थी। परंतु एसडीओ ने उनके नोटिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे पता चलता है कि एसडीओ कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा है। इसके विरोध में बिजली निगम की तीनो यूनियनों के प्रधान व कर्मचारियों ने एक दिन का सांकेतिक धरना देकर एक बार फिर से एसडीओ को नोटिस दिया गया है जिसमें 12 जुलाई तक उनकी समस्या का समाधान कर दें यदि नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी 15 जुलाई से बेमियादी धरना देने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी एसडीओ व प्रशासन की होगी।

सभी कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान

कर्मचारियों का आरोप है कि यदि कोई कर्मचारी इमरजेंसी लीव लेकर जाता है तो एसडीओ उस कर्मचारी की छुट्टी लगा देते हैं जिसके कारण सभी कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। एसडीओ कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं हैं। कर्मचारियों का कहना है एसडीओ कर्मचारियों को टारगेट करते हैं सुमेर एएलएम है जिनके कमर में दर्द है जिस पर एसडीओ ने अनफिट का लेटर बना दिया और रिटायर करने की बात कर रहे हैं जो सरासर कर्मचारियों के साथ अन्याय है। इस दौरान तीनों यूनिट के प्रधान नरेंद्र सिंह, विकास शर्मा, संजय सिंह, सोमबीर, दिनेश जेई, बलवान जेई, सज्जन सिंह, सुरेश जेई, रोशन लाल, संदीप, सुनील, राजेश सहित अनेक बिजली कर्मी मौजूद रहे।
बॉक्स: इस बारे में एसडीओ बिजली निगम अनिल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारी इस प्रकार के आरोप मै जब तक लोहारू रहूंगा तब तक कर्मचारी लगाते रहेंगे।