• 34वीं नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता 1 जनवरी से लोहारू में

(Bhiwani News) लोहारू। नगर की अनाज मंडी में आगामी 1 से पांच जनवरी 2025 तक 34वीं नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से करीब एक हजार महिला व पुरुष खिलाड़ी शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण एसडीएम मनोज दलाल ने किया तथा उन्होंने आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी।

नेशनल चैंपियनशिप के पोस्टर के अनावरण अवसर पर हरियाणा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव संदीप कड़वासरा, लोहारू क्लब के संरक्षक देवीसिंह सोनी, खिलाड़ी संजय कुमार, मोहनलाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र यादव नारनौल, हनी सिंह, मनोज बड़दू एडवोकेट ने शिरकत की। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि यह लोहारू के लिए बड़े गौरव की बात है कि नेशनल चैंपियनशिप लोहारू में आयोजित होने जा रही है।

देश के विभिन्न कोनों से आने वाले खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश की संस्कृति ओर विचारों से प्रेरित होंगे वहीं हरियाणा के खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका भी मिल सकेगा। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन खिलाडिय़ों को भी आगे बढऩे की प्रेरणा देगी जो अपने जीवन में खेलों को छोड़ चुके हैं। प्रदेश के महासचिव संदीप कड़वासरा ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में अनेक बड़े स्तर के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : Navratri News : शारदीय नवरात्र पर्व 3 अक्टूबर से, इस बार दस दिन के होंगे नवरात्र