Bhiwani News : एसडीएम महेश कुमार ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

0
52
Bhiwani News : एसडीएम महेश कुमार ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम महेश कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप को रोकने और परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करने को लेकर एसडीएम महेश कुमार ने अपनी टीम के साथ विभिन्न स्कूलों में संचालित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में बाधा डालने वालों या किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निर्देशानुसार जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर उड़नदस्ते बनाए गए

उल्लेखनीय है कि फिलहाल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं संचालित हैं। जिला में विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। डीसी महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर उड़नदस्ते बनाए गए हैं। इसी कड़ी में एसडीएम महेश कुमार के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते ने बुधवार को गांव जनसेवा विद्या विहार,एसडी सी,से.स्कूल और शिव स्कूल लोहानी में बनाए गए परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

बुधवार को हिंदी विषय का पेपर था। इस दौरान परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से संचालित मिली। एसडीएम महेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों में नियुक्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की परीक्षाएं नकल रहित संपन्न हों। किसी भी प्रकार का बाह्य हस्तक्षेप ना हो। उन्होंने आसपास क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे परीक्षाओं को बिना किसी बाधा के संपन्न करवाएं। इस दौरान उड़न दस्ते में डॉ मुरलीधर शास्त्री, प्रवेश गौतम और सीमा शर्मा भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के मार्ग निर्माण को लेकर डीसी महावीर कौशिक ने किया निरीक्षण