Bhiwani News : एसडीएम ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण

0
80
SDM inspected the de-addiction center
चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र पर दाखिल मरीजों से हालचाल पूछते हुए एसडीएम महेश कुमार।
  • नशा मुक्ति केंद्र पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों का करें पालन : एसडीएम महेश कुमार

(Bhiwani News ) भिवानी। एसडीएम महेश कुमार ने स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में चलाया जा रहा नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सकों को मरीजों की रेगूलर काउसलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद नवयुवकों को कहा कि स्वयं तो इस नशे की बुरी आदत से दूर रहना ही चाहिए, साथ ही अपने आस-पास के लोगों व दोस्तों को नशे की बुरी आदत से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।

एसडीएम महेश कुमार ने नशा मुक्ति केंद्र पर दाखिल मरीजों से हालचाल पूछा। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को नशा मुक्ति केंद्र की सुविधाओं बारे जरूरी निर्देश दिए और वहां दाखिल मरीजों का रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सारा रिकॉर्ड दुरुस्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को कुछ हल्का-फुल्का काम देकर व्यस्थ रखे ताकि उनका नशे की तरफ ध्यान न जाए पाए।

उन्होंने कहा कि मरीज के ठीक होने पर भी उसकी समय-समय पर काउंसलिंग की जरूर करवाएं। एसडीएम ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। समाज में जो परेशानियां हैं उनमें नशा भी एक कारण है। ऐसे में युवाओं को खेलों व शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। इस दौरान डॉ. बलवान, डॉ. नंदनी, डॉ. सुमन पानू सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : शांति नगर में पांच गलियों में पिछले आठ माह से बनी पेयजल समस्या