- स्वच्छता ही सेवा का मूल मंत्र : एसडीएम
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू नपा के अंतर्गत आने वाले सफाई कर्मचारियों के सम्मान के लिए नपा प्रशासन ने उनके सम्मान में कार्यक्रम कर एसडीएम मनोज दलाल द्वारा उनको सम्मानित करवाया है। ध्यान रहे नपा द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता के इन सजग प्रहरियों ने अपना बेहतर देकर शहर की गली मौहलों की साफ सफाई करने का काम किया है। नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर ने स्वच्छता के 26 सजग प्रहरियों को साबुन, तेल की किट देकर एसडीएम द्वारा सम्मानित करवाया है।
इस मौके पर एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि स्वच्छता ही असल में सेवा का मूल मंत्र है। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का जीवन परमार्थ के लिए होता है। स्वच्छता के सजग प्रहरी अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए जीते हैं। सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने वाले पुरोधा हैं सफाई में इनके योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता
। उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने नगर के लोगों से अपील की है कि उनको भी शहर को साफ रखने में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए। प्रत्येक शहरवासी का दायित्व है कि वे दीपावली के मौके पर घर की साफ सफाई करते समय निकलने वाले कूड़े कचरे को निर्धारित स्थान पर डालने का काम करें ताकि सफाई कर्मचारियों को शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने में सहयोग मिल सके। इस मौके पर नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर, जेई कृष्ण कुमार, लेखाकार अशोक कुमार, राजकुमार, संजय, विकास, प्रीति, मंजू सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना मंडी प्रधान पद को लेकर होगा आमने-सामने का मुकाबला