Bhiwani News : संपूर्णता अभियान के तहत छात्रों को एसडीएम ने किया सम्मानित

0
152
SDM honored the students under Sampoornata Abhiyan
विद्यार्थियों को सम्मानित करते एसडीएम।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में नीति आयोग द्वारा आयोजित संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसडीएम अमित कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए प्रवक्ता राजीव वत्स ने बताया कि प्राचार्य राजीव आर्य के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आरूष ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू के विद्यार्थी सिद्धार्थ ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

पेंटिंग प्रतियोगिता में आरुष, निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा मुस्कान ने द्वितीय स्थान जबकि पूजा और शिवांत ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रवक्ता राजीव वत्स के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने संपूर्णता अभियान के लिए रैली का भी आयोजन किया तथा लोहारू को विकसित बनाने के संदेश के साथ जागरूकता अभियान चलाया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रवक्ता उमेद सिंह, सुरेश शर्मा, अनिल सैनी, दिनेश खेतान, सोमबीर, राजेंद्र सिंह शास्त्री, मुकेश, नीरज शर्मा, राजेश कुमारी, सुनीता, रीतू, अन्नू देवी, सविता चौहान, सुशीला सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह