Bhiwani News : एसडीएम ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

0
148
SDM heard the problems of the people in the solution camp
समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनते एसडीएम अमित कुमार।

(Bhiwani News) लोहारू। एसडीएम अमित कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सुबह 9 बजे 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसडीएम ने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद पात्र लोगों को  योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद, सरकार की योजनाओं के लाभ लेने, आयुष्मान कार्ड, नया पहचान पत्र बनवाने, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं।

नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए

एसडीएम अमित कुमार ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र में लंबित व चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं। शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें एसडीएम ने कहा कि सभी वार्डो में बिजली, पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। पेयजल व सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक