(Bhiwani News) लोहारू। बुधवार को स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बीईओ विजय प्रभा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्कूल के बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है और उनको कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी की अध्यक्षता प्राचार्या दर्शना देवी ने की और विशिष्ट अतिथि खण्ड विज्ञान समन्वयक संजय कुमार सैनी, नीरज शर्मा व कमल शर्मा मौजूद रहे।
अध्यापक संजय कुमार सैनी, नीरज शर्मा व कमल शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए हुए मॉडल का प्रदर्शन करते हुए उनके बारे में जानकारी दी। बीईओ विजय प्रभा ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके द्वारा किए गए कार्यों को देखकर लगता है कि यही बच्चे आगे चलकर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे और देश व समाज के विकास में अहम योगदान देंगे।
उन्होंने आयोजक अध्यापकों के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर रविन्द्र पंवार, महेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह, कुलदीप शर्मा, जयप्रकाश,रेखा कुलहरी, अनीता, धनपत, रोशनलाल, बबीता, सीमा, संगीता सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीआरएसयू में दो दिवसयी हरियाणा उत्सव हुआ संपन्न