Bhiwani News : 15 दिन बाद खुले स्कूल, सड़कों पर दौड़ी स्कूल बसें

0
86
Bhiwani News : 15 दिन बाद खुले स्कूल, सड़कों पर दौड़ी स्कूल बसें
कड़ाके की ठंड में स्कूल बस के इंतजार में स्कूल के बच्चे।
  • कड़ाके की ठंड ओर शीतलहर के चलते स्कूलों के अवकाश बढ़ाने की मांग

(Bhiwani News) लोहारू। एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद लोहारू के प्राइवेट और सरकारी विद्यालय 15 दिन बाद खुल गए हैं। वीरवार को छोटे बच्चे कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरते हुए स्कूल के लिए रवाना हुए। बता दे कि पहली कक्षा से पांचवी तक के स्कूली बच्चे ठंड से ज्यादा प्रभावित दिखे। ठंड की अधिकता को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के अवकाश बढ़ाने की मांग की है।

16 से 21 जनवरी तक बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई

अभिभावक अमित कुमार, भूपेंद्र कस्वां, मनीष शर्मा, मनोज शर्मा, कृष्ण शर्मा, विष्णु ढाणी श्यामा, राजेश सिंघानी, राजेश बरालु आदि ने बताया कि प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बेशक समाप्त हो गए हों, परंतु क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड स्कूली बच्चों विशेषकर नैनिहालों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। मौसम विभाग द्वारा 16 से 21 जनवरी तक बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

उनका कहना है कि विभाग द्वारा स्कूल तो खोल दिए गए परंतु कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए अवकाश अवधि में एक सप्ताह का विस्तार दिया जाए क्योंकि ठंड में छोटे बच्चे जल्दी चपेट में आ जाते हैं। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों का अवकाश 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है।

अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री : 

लोहारू क्षेत्र में वीरवार को आसमान धुंध के आगोश में रहा। धुंध के बीच वाहन रेंग रेंग कर चले तथा तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो यह तापमान रबी की फसलों के लाभदायक है। वहीं क्षेत्र में कोहरे के कारण भी फसलों को नमी मिल रही है जो फसलों की बढ़ोतरी के लिए उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विश्व चैंपियन को हराकर गांव अजीतपुर की दीक्षा मलिक ने जीता स्वर्ण पदक