(Bhiwani News ) लोहारू। नगर पालिका लोहारू के निर्देशानुसार नगर की सामाजिक संगठनों के सहयोग से श्री श्याम वेस्ट मैनेजमेंट की अवेयरनेस टीम द्वारा स्थानीय ठुकराल पब्लिक स्कूल में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्टैंड विद नेचर के पर्यावरण कार्यकर्ता सोमबीर गोरा ने विद्यार्थियों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया तथा कहा कि वे अपने आसपास सफाई व्यवस्था कायम करने में सहयोग दे व गंदगी तथा कूड़े कचरे को डस्टबीन में ही डाले। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वच्छता की शुरुआत खुद से व अपने आसपास से ही करनी होगी। यदि उनके आसपास सफाई रहेगी तो ही विद्यालय, घर व नगर स्वच्छ होगा। स्वच्छता से न केवल सकारात्मक माहौल मिलेगा बल्कि बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। इस दौरान ठुकराल स्कूल के निदेशक नरेश ठुकराल, सरोज शर्मा, सुखवंती, विकास, ऋषि, दर्शना, राकेश, प्रीति सहित लोहारू समस्या समाधान से प्रदीप सैनी, शम वेसट मैनेजमेंट से सुपरवाईजर विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम
यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर