Bhiwani News : विश्व प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की याद में स्कूली अंर्तराज्य गायन प्रतियोगिता आयोजित

0
136
School inter-state singing competition organized in memory of world famous singer Lata Mangeshkar
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • जूनियर वर्ग में साक्षी, खुशी व अन्नु तथा सीनियर वर्ग में रूपाली, प्रियांशु व शिवानी रही विजेता
  • बच्चों को अपनी प्रतिभा क्षेत्र में आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है प्रतियोगिताएं : घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। माऊंटेन स्कूल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा विश्व प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर की स्मृति में स्कूली अंर्तराज्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की। आयोजकों द्वारा मुख्यअतिथि व विशिष्ठ का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका कुलभूषणा शर्मा भिवानी, टीएल शर्मा भिवानी व महेंद्र इंद्रजीत हांसी ने निभाई।

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा का मंच प्रदान किया जा सकता है, जिससे ना केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनकी प्रतिभा में भी निखार लाया जा सकता है। इस अवसर पर विशेष अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र लोहिया व समाजसेवी शिवरत्न गुप्ता ने कलाकारों की सराहना की। माऊंटेन स्कूल ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक घनश्याम शर्मा व अध्यक्ष बंसत शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता में दो गु्रप में आयोजित की गई थी, जिसमें 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को जूनियर व 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को सीनियर गु्रप में रखा गया।

उन्होंने बताया कि जूनियर गु्रप में जनसेवा विद्या विहार की साक्षी, श्रीमति दुर्गा देवी हाई स्कूल की खुशी जांगड़ा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी की अन्नु क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में बीके सीनियर सैकेंडरी स्कूल बवानीखेड़ा की रूपाली, जनसेवा विद्या विहार की प्रियांशु तथा श्रीमति दुर्गा देवी हाई स्कूल की शिवानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हे क्रमश: 5100, 2100 व 1100 रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दोनों गु्रपों के सात-सात बच्चों को 200-200 रूपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवाचौथ का व्रत