(Bhiwani News) भिवानी। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं भारत की एकीकरण में अहम योगदान दिया। यह बात लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सरदार पटेल की विरासत विषय पर आयोजित विस्तृत व्याख्यान का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कही।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सांप्रदायिक एवं जातिवादी राजनीति के विरुद्ध जीवन पर्यंत लड़ते रहे और भारत के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विस्तृत व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में वैश्य महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र ने शिरकत की। मुख्य वक्ता डा. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का देश के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज लोगों को विशेषकर युवाओं को सरदार पटेल को पढ़ने और उनके विचारों का अनुसरण करने की सख्त जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया। डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र सिंह एवं डीन युथ वेलफेयर प्रो. धीरज त्रिखा एवं व्याख्यान की संयोजक एवं एनएसएस इकाई-एक की कार्यक्रम अधिकारी डा. कामना कौशिक ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता शिविर के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के पदचिन्हों पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को हटाकर राष्ट्र को एक करके सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी में अग्रवाल परिवार दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन