(Bhiwani News) भिवानी। धानक जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने एडीसी एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल से लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
नकल पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को धरातल पर लागू किया
संदीप खरकिया ने कहा कि डॉ. मुनीश नागपाल के शिक्षा बोर्ड सचिव बनने से प्रदेशभर में जारी बोर्ड की 10वीं/12वीं कक्षाओं में नकल व पेपर आउट होने के मामलों में भारी कमी आई है। उनके सराहनीय प्रयासों से परीक्षा में सुचिता व नकल पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को धरातल पर लागू किया है जिससे परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द पूर्व में देखी जाने वाली भारी भीड़ गायब हो गई है।
संदीप खरकिया ने उम्मीद जताई कि वे विद्यार्थियों के हित में प्रदेश सरकार व बोर्ड चेयरमैन के साथ मिलकर परीक्षाओं को नकल रहित व्यवस्थित ढंग से संचालित करने में न केवल कामयाब होंगे बल्कि छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना सराहनीय प्रयास भी करेंगे। इसके अलावा वे एडीसी पद को भी भली भांति संभाल कर आमजन की समस्याओं को दूर करने में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
प्रदेशभर में शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन मिसाल कायम
उन्होंने कहा कि डॉ. मुनीश नागपाल के प्रयासों से प्रदेशभर में शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन मिसाल कायम होगी। इसके अलावा वे बतौर एडीसी भी आम आदमी के हितों के लिए प्रयासरत्त रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं।
संदीप खरकिया ने उन्हें अवगत करवाते हुए कहा कि वे स्वयं भी बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अपने समाज के लोगों को साथ लेकर धानक कल्याण मंच के माध्यम से प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाएंगे ताकि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ये बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता, गांव देश का नाम रोशन कर सकें।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिफरे कारखाना कर्मचारी