Bhiwani News : आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले पर संत दुर्बलनाथ शक्तिपीठ संस्थान खटीक समाज ट्रस्ट ने जताई खुशी

0
102
Saint Durbalnath Shaktipeeth Sansthan Khatik Samaj Trust expressed happiness over the decision of classification in reservation
आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू करने की खुशी में मिठाई बांटते समाज के लोग।
  • एससी आरक्षण में वर्गीकरण से सीएम ने वंचित व कमजोर वर्गो का अधिकार किया सुनिश्चित : बुंदेला

(Bhiwani News) भिवानी। अनुसूचित जातियों में अधिक वंचित समूहों के लिए अलग से कोटा देकर अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग का उत्थान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण की अनुमति दी थी। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने वायदे अनुसार पूरा कर वंचित वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस सराहनीय फैसले का रविवार को संत दुर्बलनाथ शक्तिपीठ संस्थान खटीक समाज ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वागत किया तथा स्थानीय दुर्गा कॉलोनी स्थित खटीक धर्मशाला में ढ़ोल-नंगाड़ों के साथ तथा लड्डू बांटकर खुशी जताई तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया।

इस दौरान समाज के लोगों ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा. रविंद्र बलियाला, वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर एवं सभी सदस्यों का भी धन्यवाद किया, क्योंकि आयोग की सकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर ही हरियाणा सरकार ने ये सराहनीय कार्य किया है।

मास्टर हरकेश बुंदेला व प्रधान नानकचंद मेवलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को लागू करने से बड़े समूहों के भीतर वंचित व कमजोर वर्गो का अधिकार सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा उन तक भी आरक्षण का लाभ पहुंचाया जा सकेंगा। जिससे कि उनका भी जीवन स्तर ऊंचा उठ पाएगा। इस अवसर पर एसडीओ पन्नालाल चावला, बिशन चेतिवाल, प्रेम पवार, आइटीओ महावीर बुंदेला, बनारसी बुंदेला, हेडमास्टर सुरेश बुंदेला, हुकमचंद बुंदेला, अधिवक्ता सुरेश मेवलीवाल, रीछपाल पवार, संजय बुंदेला, समाजसेवी रवि चेतिवाल, संजय राजौरा, डा. आकाश बुंदेला, शशीकांत बुंदेला, डा. शिब्बू सोलंकी, रोहित, रिंकु, सन्नी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : विश्व प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की याद में स्कूली अंर्तराज्य गायन प्रतियोगिता आयोजित