Bhiwani News : राजकीय स्कूल में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन

0
65
Bhiwani News : राजकीय स्कूल में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन
सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट के प्रयोग की जानकारी देते हुए एएसआई सोमबीर सिंह।

(Bhiwani News) लोहारू। शुक्रवार को स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वमावि में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया जिसके तहत विद्यार्थियों को इंटरनेट के सुरक्षित तरीकों के बारे में अवगत करवाया। लीगल लिटरेसी के नोडल अधिकारी राजीव वत्स कहा कि आज इंटरनेट को कैसे सुरक्षित तरीके से प्रयोग करें विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या पूनम श्योराण ने विद्यार्थियों को इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से प्रयोग पर बल दिया।

किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी

एएसआई सोमबीर सिंह ने साइबर क्राइम के लिए विद्यार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि इंटरनेट का प्रयोग सही तरीके से करे किसी को भी अपना ओटीपी ना बताए किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो पुलिस से संपर्क किया जा सकता है इस मामले में पुलिस टीम द्वारा उनकी जरूरी सहायता की जाएगी।

इस अवसर पर प्राचार्या पूनम श्योराण, प्रवक्ता राजीव वत्स, प्रवक्ता उमेद सिंह, राजीव आर्य, अनिल सैनी, सुरेश कुमार, नीरज शर्मा, मुकेश धानिया, दिनेश खेतान, ऋतु, सुनीता, राजेश कुमारी, राजेंद्र सिंह, विद्याधर, अनिल, सुमित, रचना सोनी, अन्नू देवी, जगवीर सिंह, कमल शर्मा, बबीता, डीपीई मुनेश, महेश,मुकेश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्कूल में रहता है पशुओं का जमघट, भय के माहौल में शिक्षा प्राप्त कर रहे नौनिहाल