Bhiwani News : ग्रामीण मेले व कुश्ती दंगल प्राचीन संस्कृति के संवाहक : संध्या यादव

0
220
Rural fairs and wrestling matches are the carriers of ancient culture: Sandhya Yadav
बाबा नूर खां पीर मेले में आयोजित कुश्ती दंगल में शिरकत करते पहलवान।

(Bhiwani News) सतनाली। खंड के गांव डिगरोता में बाबा नूर खां पीर मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा नूर खां पीर मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की तथा नूरखा पीर के समक्ष मत्था टेककर मन्नत मांगी। मेले में विशाल कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमें सतनाली व आसपास के अनेक नामी पहलवानों ने अपना दमखम आजमाया। कुश्ती दंगल के दौरान विधायक राव दान सिंह की पत्नी संध्या यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला व कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक है तथा ग्रामीण मेलों की शान को कुश्ती दंगल चार चांद लगा देते है। धार्मिक अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों व कुश्ती दंगल में ग्रामीण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके।

बाबा नूर खां पीर मेले में श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नत, बराबरी पर छूटा 11 हजार का कुश्ती दंगल

विशिष्ठ अतिथि राजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर बसई ने कहा कि कुश्ती दंगल में भाग लेने वाले पहलवान हार जीत की परवाह किए बगैर दंगल में भाग लें। उन्होंने ग्रामीणों को नूर खां पीर मेले के आयोजन की बधाई दी तथा युवाओं को धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि संध्या यादव ने मेला कमेटी को 21 हजार रुपये व राकेश तंवर ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। सतनाली सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर गोठवाल ने 11 हजार, 5100 व 3100 रुपये की कुश्ती आयोजित करवाई व चार कुर्सी भेंट की। कुश्ती दंगल के दौरान 11 हजार की कुश्ती नरेंद्र डालनवास व रमेश बाघोत के बीच हुई जो बराबर पर छूटी। 5100 रूपये की कुश्ती रामकिशन अखाड़ा के पहलवान धर्मेंद्र ने अपने नाम की। विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सत्यवान लांबा, बंटी जड़वा ढाणी, राजू प्रधान, मोहनलाल गोयल, पितराम फौजी, वीरेंद्र, साधुराम पचेरवाल, बिजेंद्र, धर्मपाल रंगा, दिनेश गोयल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।