(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय टीआईटीएस कॉलेज में वार्षिक महोत्सव के दौरान नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में भिवानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

नशा एक अभिशाप

मैराथन की शुरुआत डॉ. राज मेहता, डॉ. गर्ग एवं डॉ. बीके बेहरा ने झंडी दिखाकर की। यह मैराथन हुडा पार्क से आरंभ हुई जोकि बासिया भवन, हांसी गेट, घंटा घर चौक, वैश्य कॉलेज से होते हुए टीआईटीएस बॉयज हॉस्टल में संपन्न हुई। टीआईटी कॉलेज के निदेशक प्रो. डॉ बीके बेहरा ने बताया कि नशा एक अभिशाप है जो हमारे युवाओं की जड़ों को खोखला कर रहा है।

इससे हमें दूर रहना चाहिए तथा छात्रों का पूरा ध्यान शिक्षा सम्वर्धन, समाज व देश को प्रगति पथ पर ले जाने में होना चाहिए। इस मैराथन में लडक़ों में मुकेश शर्मा प्रथम, नितेश शर्मा द्वितीय तथा अमर तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की श्रेणी में रिया प्रथम, ज्योति राजपूत द्वितीय तथा ईशा बंसल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी बारनेट का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Jind News : कौशल निगम के कर्मचारियों को हटाए जाने पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन