- स्टेशन परिसर में बनी पार्किंग के वाहनों की जांच कर दिए आवश्यक निर्देश
(Bhiwani News) लोहारू। रविवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त जांच अभियान चलाते हुए लोहारू रेलवे स्टेशन पर रेल कोच में रेल यात्रियों के सामान की जांच की। शादी विवाह के दौरान रेल में यात्रियों की भीड़ को मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाए गए जांच अभियान के तहत रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने रेलगाड़ी में जांच की तथा यात्रियों से लावारिस वस्तुओं के मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया।
रेलवे परिसर में बनी पार्किंग में वाहनों की भी गहनता से जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए
रेलयात्रियों ने जांच अभियान की सराहना की तथा कहा कि आरपीएफ व जीआरपी को इस प्रकार के अभियान सभी रेलगाडिय़ों में चलाने चाहिए। ताकि रेलगाडिय़ों में बदमाश तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। वहीें टीम ने रेलवे परिसर में बनी पार्किंग में वाहनों की भी गहनता से जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
आरपीएफ इंचार्ज पूनम सैनी व जीआरपी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया है।
इस दौरान रेल के कोच में रेल यात्रियों के सामान की जांच की गई और रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि विवाह शादियों में रेल में अमूमन यात्रियों की भीड़ अधिक होती है ऐसे में अनपेक्षित लोग भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे देते हैं उन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए इस अभियान को चलाया गया है।
समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर करें कॉल
अभियान में स्टेशन परिसर, ट्रेनों, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। संयुक्त अभियान में ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच की गई। उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही हम किसी भी अप्रिय दुर्घटना को रोक सकते हैं। उन्होंने रेलयात्रियों से आह्वान किया कि उन्हें अपने सामान की सतर्कता के साथ निगरानी रखनी चाहिए कीमती सामान होने की स्थिति में तनिक भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत रेलवे के कर्मचारियों को सूचित करना चाहिए ताकि संभावित नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करें तुरंत सहायता मिलती है। इस मौके पर पवन कुमार, मंजीत, राजेंद्र, राजबाला, जोनी आदि कर्मचारी उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी बनेगी भाजपा सरकार : कार्तिकेय शर्मा