Bhiwani News : टूटी सड़के, चलना हुआ मुश्किल, सुध लेने वाला कोई नहीं

0
117
Bhiwani News : टूटी सड़के, चलना हुआ मुश्किल, सुध लेने वाला कोई नहीं
पिलानी रेलवे फाटक पर उड़ती धूल का दृश्य।
  • धूल के गुब्बार से वाहन चालकों के साथ-साथ आमजन को हो रही परेशानी

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू से पिलानी जाने वाली रेलवे फाटक के साथ लगती लगभग एक किलोमीटर की सडक़ टूट जाने के कारण राहगीर और आमजन के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। इस टूटी सडक़ पर वाहन चलाना तो दूर की बात इस पर चलना तक चलना मुश्किल हो गया है।

करीब 2 वर्ष से आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा

इस सडक़ की रेलवे विभाग द्वारा लोगों की बार-बार मांग के बाद भी ठीक नहीं करवाया जा रहा है। करीब 2 वर्ष से आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है तभी से इस सडक़ के हालात खस्ता हो चुके हैं। टूटी सडक़ की वजह से इस मार्ग पर हर समय धूल का गुबार उड़ता है।

लोगों ने रेलवे विभाग से टूटी सडक़ को ठीक करवाने की मांग

लोहारू समस्या समाधान सामाजिक संगठन के संस्थापक प्रदीप सैनी ओर राहगीरों ने बताया की पिलानी जाने वाली रोड़ पर रोजाना इस सडक़ से हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता रहता है ओर इस सडक़ पर गौशाला, नर्सिंग स्कूल, आईटीआई और प्राइवेट स्कूल भी है जिस कारण सुबह-सुबह ज्यादा आवागमन होता है सडक़ टूटी होने के कारण मोटरसाइकिल चालक कई बार फिसल कर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

बरसात के मौसम में तोइस सडक़ पर मिट्टी दल -दल हो जाती है जिस कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है। प्रदीप सैनी, विपुल सैनी, अनूप शर्मा, लोकेश मेहता, संजय खुराना आदि ने प्रशासन रेलवे प्रशासन से टूटी सडक़ को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है ताकि राहगीर,आमजन और वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।

रेल विभाग के सीनियर सेक्सन इंजिनियर मनोज मिश्रा ने बताया जनवरी माह में आरयूबी का कार्य होना है उसके साथ ही सडक़ निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिलानी रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की पासिंग के लिए आरयूबी बनने के लिए करीब ढाई करोड़ खर्च किया जाना है।

इसका जल्द ही टेंडर लगने वाला है जो अभी पाइपलाइन में है। इसी टेंडर में पिलानी फाटक के दोनों ओर सडक़ बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 के बाद आरयूबी बनने का कार्य कभी भी शुरू हो सकता है। टूटी सडक़ पर धूल न उड़े उसके लिए आरओबी के ठेकेदार को पानी के डालने के लिए कह दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पहाड़ी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट रक्त एकत्रित