Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज एनएसएस इकाई पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान

0
128
Road safety awareness campaign conducted under the joint aegis of police
बीआरसीएम ज्ञानकुंज एनएसएस इकाई एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में लोगों को जागरूक करते हुए एनएसएस स्वयंसेवक।

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज एनएसएस इकाई एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में शहर के चौराहों पर पुलिस और एनएसएस ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। विद्यालय प्रांगण से ज्ञानकुंज प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया व उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित ने एनएसएस यूनिट को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों, सडक़ सुरक्षा, और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सावधानियों के प्रति जागरूक करना था। बीआरसीएम शिक्षण समिति निदेशक डॉक्टर एस के सिन्हा ने इस अवसर पर एक औपचारिक भ्रमण किया और एनएसएस वॉलिंटियर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहें।

पुलिसकर्मी और एनएसएस के स्वयंसेवक ने राहगीरों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी। साथ ही, उन्हें आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई।
ज्ञानकुंज प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से शहर में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
ज्ञानकुंज एनएसएस प्रभारी जोगेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जनसंपर्क अभियान के तहत पैम्फलेटस और ब्रोशर बांटे, जिनमें विभिन्न सुरक्षा उपायों और सावधानियों की जानकारी दी गई थी। इस अभियान के दौरान एस आई रणवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, एस पी ओ शैतान सिंह व एस पी ओ मनीष कुमार ने खासकर युवाओं को सडक़ पर जिम्मेदारी से चलने और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।