Bhiwani News : सही समय पर सही निर्णय ही सफलता का मूल मंत्र है : डॉ. अलका मित्तल

0
210
Right decision at the right time is the key to success: Dr. Alka Mittal

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय छात्र सभा का आयोजन किया गया। प्रथम दिन बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए व दूसरे दिन बीकॉम, बीसीए एवं बीएससी की छात्राओं के लिए रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सर्वप्रथम मां शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद प्राप्त किया और कहा कि छात्राऐं बुरी संगति से दूर रहें और समय के महत्व को समझें। उन्होंने यह भी कहा कि सही समय पर सही निर्णय ही सफलता का मूल मंत्र हैं।

उन्होंने छात्राओं को विशेष तौर पर साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया, साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग न करने के लिए भी कहा। छात्र सभा को डॉ. अपर्णा बतरा ने संबोधित किया और पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को महाविद्यालय की कार्यप्रणाली को पूर्ण रूप से समझाते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व बुलंद होसलों के द्वारा किसी भी काम को किया जा सकता हैं। उन्होंने छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत क्रेडिट के बारे में विस्तार से समझाया और छात्राओं को एनसीसी, एनएसएस खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच का संचालन डा. रिंकू अग्रवाल व डा. निशा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं सहित गैर-शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।