Bhiwani News : रिटायर्ड मेजर रामनारायण बूरा ने अपने जन्मदिन पर गांव के बुजुर्गो को किया सम्मानित

0
71
Retired Major Ramnarayan honored the elders on his birthday
अपने जन्मदिन पर बुजुर्गों को सम्मानित करते रिटायर्ड मेजर रामनारायण बूरा।

(Bhiwani News) भिवानी। गांव प्रेमनगर के रिटायर्ड मेजर रामनारायण बूरा ने अपना 90वां जन्मदिन एक नए अंदाज में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने बाबा गुलाब नाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा गांव की बुजुर्ग महिलाओं को शाल और मिठाई भेंट करके सम्मानित किया। हरियाणवी संस्कृति को जीवित रखने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर धोती-कुर्ता पहनने वाले गांव के सभी पुरुषों को धोती-कुर्ता और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया।

उनके परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अन्य महिलाओं को भी एक-एक सौ रुपए और मिठाई भेंट करके नारी सम्मान का संदेश दिया और मंदिर में एक घंटा भेंट किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने रिटायर्ड मेजर रामनारायण को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उनकी पुत्री डा. नंदिनी ने गांव के विकास, आपसी भाईचारे को मजबूत करने और बुजुर्गों के मान-सम्मान का आह्वान किया।

गांव के सरपंच राजेश ने रिटायर्ड मेजर रामनारायण और उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत और इस अनूठी पहल के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उनके पुत्र रिटायर्ड सैन्य अधिकारी बलराज बूरा, रिटायर्ड कर्नल प्रेम कुमार बूरा, विश्व स्वास्थ्य संगठन में कार्यरत डा. विनोद बूरा, सुपुत्री इंद्राणी, डा. नंदिनी सहित पूर्व प्राचार्य रमेश बूरा, सरपंच राजेश कुमार, दयाकिशन बूरा, जयपाल कालू, कृष्ण कुमार, संजय नंबरदार, भीमा, करतार, बेग सिंह, रामेहर, धर्मपाल, रामकुमार दूहन, दानी दूहन, रामफल, रघल, सूबेदार चंदन सिंह, किशन सिंह, सूबे सिंह, ओमप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा