• पिछले लंबे समय से रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है सरकार : वजीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय विजय नगर में बुधवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला भिवानी के रिटायर्ड कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुंदर सिंह कोच ने की तथा संचालन जिला सचिव नरेश शर्मा ने किया। मीटिंग का मुख्य एजेंडा भिवानी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व सीपीआईएम के साझा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश को विजय दिलाने का रहा।

राज्य महासचिव रतन कुमार जिंदल व प्रवक्ता वजीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियो की लंबित मांगो पर कोई विचार नहीं करने के विरोध में राज्य कमेटी के आह्वान पर रिटायर कर्मचारियो की मुख्य मांगों 65 साल होने पर 10 प्रतिशत , 70 साल पर 15 प्रतिशत और 75 साल पर 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि की जाए, कम्यूटेशन राशि की कटौती 15 वर्ष की बजाए 10 वर्ष की जाए, पारिवारिक पैंशनर को एलटीसी की सुविधा दी जाए, वरिष्ठ नागरिकों को एसी बस, रेल और हवाई जहाज में रियायती दर से यात्रा की सुविधा दी जाए।

मैडिकल भता 3 हजार रूपये तथा बिना शर्त पैंशनर्स को कैशलेस मैडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा सरकारी हस्पतालो में रिक्त पदो पर नियमित भर्ती करके इलाज करना सुनिश्चित किया जाए, पैंशनर व पारिवारिक पैशंनर को पुरानी पैंशन लागू की जाए और आय कर मुक्त की जाए, कोरोना काल का 18 माह का बकाया एरियर दिया जाए, नई शिक्षा नीति व जनता विरोधी बिजली बिल 2023 वापिस लिए जए, माननीय उच्च न्यायलय के फैसले अनुसार 6 माह से ज्यादा सरकारी सेवा करने पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारीयो को एक वेतन वृद्धि दी जाए ।

कर्मचारी हित के सभी फैसलों को जनरलाइज किया जाए तथा ठेका व कौशल रोजगार नीति वापिस ली जाए, कच्चे कर्मचारियो को पक्का करो और किसानो को फसल का उचित दाम दो आदि मांगें लागू किए जाने के लिए सरकार से बार-बार अनुरोध किया, लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाय तथा ना ही रिटायर्ड कर्मचारी संघ को कभी भी समाधान हेतु बातचीत के लिए बुलाया।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम लॉ कॉलेज में फ्रेशर्स के लिए किया गया इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन