- प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम के सभी तकनीकी पहलुओं की दी जानकारी
(Bhiwani News) भिवानी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हर्षित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में चुनाव प्रक्रिया बारे पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी गई। पोलिंग पार्टियों को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण इसलिए दिया जाता है, ताकि वे मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित कर सकें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, ईवीएम का संचालन और मतदान प्रक्रिया के नियमों के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी ताकि मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करने को कहा। प्रशिक्षण में एआरओ बवानीखेड़ा सुरेश कुमार व ट्रेनिंग नोडल अधिकारी रमन शांडिल्य ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ईवीएम मशीन के सभी तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।
Bhiwani News : पंजाबी समाज की सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए समाज की विशाल सभा 29 को