Bhiwani News : कच्चे कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन

0
186
Residents of the area submitted a memorandum regarding the various demands of temporary workers
कच्चे कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते क्षेत्रवासी।
(Bhiwani News) सतनाली। सरकारी विभागों में डीआईटीएस के अंतर्गत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर कस्बे के गणमान्य लोगों ने नायब तहसीलदार कार्यालय के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सरकारी विभागों में सरकार ने डीआईटीएस के माध्यम से 2768 कच्चे कर्मचारी लगाए थे जो निष्ठापूर्वक अपना कार्य कर रहे है। डीआईटीएस कर्मी करीब 25 वर्ष से विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है। सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की गई जिस कारण वे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है तथा इससे आमजन को अपने कार्यो के लिए भटकना पड़ रहा है। वे अपने रोजमर्रा के कार्यो को छोडक़र सरकारी कार्यालयों में कार्य के लिए आते है परंतु डीआईटीएस कर्मी हड़ताल पर होने के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। वहीं उप तहसील कार्यालय में भी रजिस्ट्री, इंतकाल आदि कार्य नहीं हो पा रहे है तथा सरकार को भी करोड़ों का राजस्व घाटा हो रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द डीआईटीएस कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा करे तथा उन्हें नियमित किया जाए तथा सर्विस बाईलाज में संशोधन कर सभी प्रकार के वेतन भत्ते, ग्रेच्युटी, एक्सग्रेसिया, एलटीसी का लाभ प्रदान किया जाए। इस मौके पर राजपूत सभा के पूर्व प्रधान सवाई सिंह राठौड़, आजाद सिंह, रमेश कुमार, सूरज, सुमेर सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।