Bhiwani News : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-23 ने मनाई दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती

0
52
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-23 ने मनाई दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-23 ने मनाई दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती

(Bhiwani News) भिवानी। रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-23 ने रविवार को दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती स्थानीय सैक्टर-23 में मार्ल्यापण व लड्डू वितरित कर धूमधाम से मनाई। एसोसिएशन के प्रधान सज्जन सिंगला ने चौ. छोटूराम के बारे में बोलते हुए कहा कि चौ. छोटूराम ने ताउम्र किसान-मजदूर के हितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि छोटूराम कहते थे कि किसान व मजदूर देश की रीढ़ है। अगर वे खुशहाल होंगे तो देश प्रगति करेगा। किसानों को ऋणमुक्त करवाने के लिए उन्होंने कई क्रांतिकारी कदम उठाए।

हरियाणा की समृद्धि में दीनबंधु सर छोटूराम का है अविस्मरणीय योगदान : राकेश नेहरा

इस मौके पर एसोसिएशन प्रवक्ता व लीगल सैल एडवाईजर एडवोकेट राकेश नेहरा ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन चौ. छोटूराम की जयंती उनकी इच्छा अनुसार मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि चौ. छोटूराम द्वारा किसान-मजदूर के हित में लिए गए फैसलों को सदा याद रखा जाएगा। आज अगर हरियाणा का किसान समृद्ध हुआ है तो उसमें छोटूराम का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने ही किसानों के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और फसल का भाव दिलवाया। उन्होंने कहा कि चौ. छोटूराम जाति-पाति के घोर विरोधी थे।

वे दो ही जातियों को मानते थे, एक कमेरा वर्ग और एक लुटेरा वर्ग। इसलिए उन्हे आज भी दीनबंधु के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर रामप्रसाद स्वामी, कृष्ण डबास, पदम परमार, राजकुमार जांगड़ा, प्रो. नरेश शर्मा, सुरेंद्र भौसले, पूर्व प्रधान अजय तंवर, अनिल सांगवान, अजय सांगवान, विजेंद्र पंघाल, डा. विजय सनसनवाल, जयबीर, रामनिवास, प्रमोद, सुखबीर, विक्रम, धर्मबीर, रामचंद्र, होशियार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स