Bhiwani News : सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए समय रहते करें पंजीकरण: उपनिरीक्षक राधा

0
67
Bhiwani News : सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए समय रहते करें पंजीकरण: उपनिरीक्षक राधा
रहीमपुर कैंप में पात्र महिलाओं का पंजीकरण करते हुए सहायक खाद्य आपूर्ति विभाग से उपनिरीक्षक राधा।
  • हर घर हर गृहणी योजना के तहत किए कैंप लगाकर किए रजिस्ट्रेशन

(Bhiwani News) लोहारू। सोमवार को ग्राम पंचायत ढाणी रहीमपुर में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत हर घर हर गृहिणी योजना के लागू होने के बाद ग्राम पंचायत ढाणी रहीमपुर में सहायक खाद्य आपूर्ति विभाग से उपनिरीक्षक राधा व डिपो होल्डर ने लोगों के पंजीकरण किए। इस दौरान करीब 40 पात्रों के पंजीकरण किए गए। उपनिरीक्षक राधा ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ लेने के लिए समय पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का प्रावधान

उन्होंने बताया कि योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का प्रावधान है। योजना का उद्देश्य प्रत्येक गृहिणी को धुएं से चूल्हे से छुटकारा दिलाना और वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना है। योजना का प्रचार-प्रसार के क्रियान्वयन बारे खाद्य आपूर्ति विभाग गांव-गांव कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनका पंजीकरण भी कर रहा है।

सीएससी सेंटर के माध्यम से गृहणियों के आवेदन करवाए जा रहे

विभाग की ओर से सीएससी सेंटर के माध्यम से गृहणियों के आवेदन करवाए जा रहे हैं, ताकि इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि 320 रुपये की सब्सिडी सभी पात्र परिवार की सबसे बड़ी महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी और पात्र महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए महिला का बैंक खाता होना चाहिए। पात्र महिला को एक साल में 12 गैस सिलेंडर सब्सिडी पर मिलेंगे।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए। बीपीएल राशन कार्ड, एएवाई कार्ड के सभी अंत्योदय परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पात्र परिवार इपीडीएस डॉट हरियाणा फूड डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर सरपंच राकेश आर्य सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : भवन निर्माण कारीगर मजदूरों ने किया प्रदर्शन