Bhiwani News : रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने युवाओं को मतदान की महत्ता बताकर दिलाई मतदान की शपथ

0
116
Red Cross Secretary Pradeep Kumar explained the importance of voting to the youth and administered the oath to vote
मतदाताओं को शपथ दिलाते रैडक्रॉस सaचिव प्रदीप कुमार।
  • लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती मतदाताओं की सक्रियता पर करती है निर्भर : सचिव प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह जितनी महत्ता अपने परिवार के पालन-पोषण की करता है, उतनी ही महत्ता लोकतंत्र की मजबूती व राष्ट्र की तरक्की को दी तथा लोकतंत्र की मजबूती एवं राष्ट्र की तरक्की के लिए जरूरी है कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सकें।

भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा

ऐसे में नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने तथा उन्हे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी स्थानीय रैडक्रॉस भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने युवाओं को मतदान की महत्ता बताते हुए उन्हे मतदान करने व अन्य मतदाताओं को भी इसके प्रति जागरूक करने की सेंकडो युवक-युवतियों की शपथ दिलवाई।

इस मौके पर भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है तथा प्रत्येक मतदाता को भी अपने-अपने वोट का महत्व समझना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता ही लोकतांत्रिक संस्थाओं का आधार है। जिस देश का मतदाता जितना अधिक सक्रिय होगा, उस देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं भी उतनी ही मजबूत होगी।

रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए एक-एक वोट का महत्व समझे तथा पांच अक्तूबर को विधानसभा चनुाव में निर्भीकता के साथ मतदान करें तथा अपनी समझ के अनुसार एक योग्य एवं सक्षम उम्मीदवार का चुनाव करें।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताने के लिए स्वयं सेवकों ने की नई पहल शुरू