(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थियों को दी जा रही फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग ट्रेनिंग के तहत शुक्रवार को गांव निमड़ीवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी गई।
आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम ट्रेनिंग : सचिव प्रदीप कुमार
इस दौरान भिवानी रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास की टीम में शामिल फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. हरेंद्र पुनिया ने करीब 100 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी। भिवानी रेडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि फस्र्ट एड और होम नर्सिंग की ट्रेनिंग विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम बनाती है। यह ट्रेनिंग दुर्घटनाओं, हृदयाघात, चोटों या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान जीवन बचाने में मददगार होती है।
जिससे वे दूसरों की मदद कर सकते हैं और चिकित्सा सहायता पहुंचने तक स्थिति को नियंत्रण में रख सकते हैं तथा वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लक्षणों को पहचानने और सही समय पर उचित कदम उठाने के लिए भी जागरूक होते है। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार व रेडक्रॉस द्वारा भिवानी रेडक्रॉस को विभिन्न सरकारी स्कूलों के एक हजार बच्चों को फस्र्ट एड एवं नर्सिंग ट्रेनिंग देने का लक्ष्य दिया गया था, उसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा जल्द ही लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स