Bhiwani News : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रैडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर, 42 ने किया रक्तदान

0
11
Red Cross organised a blood donation camp on National Voluntary Blood Donation Day, 42 people donated blood
रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार व डॉ मोनिका सांगवान।
  • रक्तदान की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का उद्देश्य : प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर भिवानी जिला रैडक्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगलवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में भिवानी रैडक्रॉस में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं सहित आमजन द्वारा रक्तदान किया। इस दौरान कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने में सहयोगी साबित होगा। शिविर का शुभारंभ भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने किया। शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर एवं प्रशंसा पत्र देकर रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार एवं डा. मोनिका सांगवान ने सम्मानित किया। इस दौरान मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है और इसे हर स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से कर सकता

इस अवसर पर भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है और इसे हर स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से कर सकता है। इस प्रकार रक्तदान से ना केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि यह दानकर्ता के स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभकारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का उद्देश्य रक्तदान की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं एक स्थाई और मजबूत रक्त प्रणाली का निर्माण करना है।

इस अवसर पर युवाओं को मतदान करने के बारे जागरूक किया गया कि वो आने वाली 5 अक्टूबर को अपने मत का उपयोग अवश्य करे। युवाओ को मतदान करने की शपथ भी सचिव प्रदीप कुमार द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डा. मोनिका सांगवान, आरआईसीटी प्रबंधक संजय कामरा, शर्मिला सहित अनेक युवा उपिस्थत रहे।

 

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : श्राद्ध अमावस्या को देखते हुए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पूरी तरह से अलर्ट एवं गंभीर