Bhiwani News : रेडक्रॉस द्वारा भिवानी में युवाओं को दिया जा रहा है प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

0
126
Red Cross is giving first aid training to youth in Bhiwani.
रैडक्रॉस गतिविधियों एवं सीपीआर विधि की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। बसों के चालक व परिचालकों को प्राथमिक उपचार का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, ताकि दुर्घटना के समय चालक व परिचालक घायल यात्रियों का जीवन बचाने में सहायता कर सकें। इसी उद्देश्य से उपायुक्त एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी भिवानी द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में चालक व परिचालक लाइसेंस धारकों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भिवानी रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षणार्थी युवाओं को बताया गया कि प्राथमिक उपचार में जीवनदायिनी विधि सीपीआर का ज्ञान हर किसी व्यक्ति को होना आवश्यक है, जिससे समय रहते किसी भी घायल व्यक्ति की जान को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि चालक व परिचालक के लाइसेंस धारक युवाओं के लिए रेडक्रॉस भवन में 8 दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार व उनकी टीम में शामिल फस्र्ट एड प्रवक्ताओं द्वारा दिया जा रहा है। रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार चालक व परिचालक का लाइसेंस बनवाने वाले प्रत्येक युवा के लिए यह 8 दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि परिचालक लाइसेंस में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण हेतु युवा अब राष्ट्रीय मुख्यालय की वेबसाइट आईआरसीएसएफए डॉट ओआरजी पर अब घर बैठे ही अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते है। सचिव ने बताया कि सभी औद्योगिक इकाईयों को अपने-अपने  व सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दुर्घटना के समय अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भिवानी रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार से कार्यालय में आकर या 8950504748 पर संपर्क कर सकते है।