- समाज के प्रति हमारी जिम्मेवारी को दर्शाता है समय-समय पर रक्तदान करना : सचिव प्रदीप कुमार
(Bhiwani News) भिवानी। रामनवमी के अवसर पर रविवार को रेड क्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (आरआईसीटी) एवं नंद बाबा सेवा समिति द्वारा गांव देवसर में समाजसेवा की एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। इस दौरान आरआईसीटी एवं समिति द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना और युवाओं में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था।
रक्तदान ना केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेवारी को भी दर्शाता
शिविर का शुभारंभ जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार एवं देवसर धाम ट्रस्ट के प्रधान राजबीर सिंह ने किया। जिन्हे अतिथि द्वारा बैज लगाकर, प्रमाण पत्र एवं माँ देवसर वाली का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान ना केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेवारी को भी दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे शिविर युवाओं को समाजसेवा के भाव से जुड़ने के लिए प्रेरित करते है। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से ना केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, अपितु रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है।
देवसर धाम ट्रस्ट के प्रधान राजबीर सिंह ने कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहेंगे। युवाओं को समाज के प्रति जागरूक बनाना उनका मुख्य उद्देश्य रहे। मेले की भीड़ के मध्यनजर सेंट जॉन एम्बुलेंस (इंडिया) रेड क्रॉस सोसायटी, भिवानी द्वारा मेले में आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े, इसके लिए आरसीआईटी व फर्स्ट एड स्वयं सेवकों द्वारा मेले में फस्र्ट एड पोस्ट भी लगाई गई।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ड्रग्स के खिलाफ निकली साइक्लोथॉन को महज साइकिल यात्रा ना समझें : धर्मबीर सिंह