Bhiwani News : तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव पर रैडक्रॉस ने स्टॉल के माध्यम बताई रैडक्रॉस की गतिविधियां

0
56
Bhiwani News : तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव पर रैडक्रॉस ने स्टॉल के माध्यम बताई रैडक्रॉस की गतिविधियां
रैडक्रॉस की स्टॉल का अवलोकन करते विधायक घनश्याम सर्राफ।
  • रैडक्रॉस द्वारा लगाई गई रक्तदान जागरूकता सेल्फी प्वाइंट रहा विशेष आकर्षण का केंद्र

(Bhiwani News) भिवानी। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत स्थानीय हुडा पार्क में आयोजित किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत भिवानी उपायुक्त महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में भिवानी रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा तीन दिनों तक स्टाल लगाकर नागरिकों को रैडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

सेल्फी प्वाईंट नागरिकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा

इसी के तहत गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान भिवानी रैडक्रॉस द्वारा रक्तदान के महत्व को बताती सेल्फी प्वाईंट नागरिकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां लोगों ने ना केवल सेल्फी ली, बल्कि रक्तदान के महत्व को जानकर अन्य लोगों तक भी इस संदेश को पहुंचाने की बात कही।

इसी कड़ी में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर बुधवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने रैडक्रॉस द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया तथा रैडक्रॉस की गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी थे।

भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि रैडक्रॉस के तहत आपातकालीन सहायता और राहत कार्य प्रशिक्षण, चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता और स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम, मानसिक और सामाजिक सहायता, रक्तदान शिविर, सहायक उपकरण वितरण जैसे कार्यक्रम किए जाते है।

तीन दिनों तक स्टॉल के माध्यम से रैडक्रॉस द्वारा इन गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम स्पोर्ट्स सोसाइटी व ग्राम पंचायत बहल द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में फिटनेस सेंटर का शुभारंभ