Bhiwani News : 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी में भर्ती का आयोजन, 80 कैडेट्स का चयन

0
153
Recruitment organized in 16 Haryana Battalion NCC, 80 cadets selected
चौधरी देवीलाल स्टेडियम  में 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी की चयन प्रक्रिया में भाग लेते हुए विद्यार्थी।

(Bhiwani News) लोहारू। शुक्रवार को स्थानीय चौधरी देवीलाल स्टेडियम  में 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के कर्नल अक्षय माथुर एवं सूबेदार मेजर ओमप्रकाश की देखरेख में सूबेदार मनोहर, हवलदार ओमप्रकाश, हवलदार सुरेंद्र एवं हवलदार सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय एवं राज्य की कन्या महाविद्यालय, लोहारू में एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी लंबे समय से चली आ रही है और एनसीसी कैडेट्स हर तरह की परेड में हमेशा आगे रहते हैं । एनसीसी अधिकारी रमेश कुमार एवं डॉ. ज्योति ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में 80 वैकेंसी पर 88 विद्यार्थियों ने एवं कन्या कॉलेज में 37 वैकेंसी पर 44 छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों का पहले फिजिकल टेस्ट हुआ जिसमें सफल विद्यार्थियों का बाद में रिटन टेस्ट हुआ। भर्ती का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News :सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार के लिए प्रयोग कर सकते हैं लाउडस्पीकर