• खेल महाविद्यालय की स्थापना होने से मिलेगी खेल बुनियादी ढांचे को मजबूती : जयसिंह वाल्मीकि

(Bhiwani News) भिवानी। खेल नगरी भिवानी के युवाओं ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। लेकिन इसके बावजूद भी पिछली सरकारों ने भिवानी में खेल महाविद्यालय बनाने की दिशा में नहीं सोचा। लेकिन राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र खिलकर भिवानी में खेल महाविद्यालय की स्थापना करने की मांग की है, जिससे भाजपा सरकार व राज्यसभा किरण चौधरी की युवा हित के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेेता जयसिंह वाल्मीकि ने जारी ब्यान में कही।

युवाओं के भविष्य स्वर्णिम बनने के साथ-साथ प्रदेश की तरक्की को भी पंख लगेंगे

उन्होंने कहा कि भिवानी में खेल महाविद्यालय की स्थापना होने से ना केवल खिलाडिय़ों को उचित मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि युवा भी खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित होंगे, जिससे युवाओं के भविष्य स्वर्णिम बनने के साथ-साथ प्रदेश की तरक्की को भी पंख लगेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि युवाओं को खेलों से जोडक़र उनका व प्रदेश का भविष्य स्वर्णिम बनाने की दिशा में प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य कर रही है तथा खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भिवानी में खेल महाविद्यालय की स्थापनास होने से खेल बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ-साथ खिलाडिय़ों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने डीईओ से शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा