Bhiwani News : भाजपा नेताओं द्वारा हुड्डा को भाजपा में आने का निमंत्रण देने पर बोला राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

0
68
Bhiwani News : भाजपा नेताओं द्वारा हुड्डा को भाजपा में आने का निमंत्रण देने पर बोला राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्याएं सुनती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
  • हुड्डा तो शुरू से भाजपा के साथ है, हमारा ही काम कर रहे हैं, हम उनका धन्यवाद करते हैं : किरण चौधरी
  • दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ, हरियाणा निकाय चुनाव भी हारेगी कांग्रेस : किरण चौधरी

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हंस-हंस कर हमला बोला। इस बार तो किरण चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हुड्डा को भाजपा में लाने की जरूरत नहीं। वो तो शुरू से हमारे यानी भाजपा के साथ हैं और हमारा ही काम कर रहे हैं। इसके लिए किरण चौधरी ने हुड्डा का आभार भी जताया। बता दें कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बुधवार को भिवानी में अपनी कोठी पर पहुंची थी।

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया : सांसद किरण चौधरी

इस दौरान उन्होंने निवास पर आए सैंकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी अजरबैजान यात्रा के बारे में बताया। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। अब कांग्रेस खत्म होने के आसार हो गए हैं और सब कांग्रेस वालो की करतूतों से हो रहा है।

उन्होंने निकाय चुनावों में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत का दावा किया। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं। ऐसे में हर नेता जनहित के कामों के लिए जगह तलाशता है। उन्होंने हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता पूरी तरह से समझौता किए हुए है। ऐसे नेता पार्टी को आगे क्यों बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तेलंगाना व कर्नाटक में बची है। वहां भी अगली बार हार जाएगी। वहीं आगे जिक्र होता है पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का।

फिर हर बार की तरह किरण चौधरी के चेहरे पर हंसी आती है। उन्होंने फिर कहा कि जब तक ये बापू बेटा (भूपेन्द्र व दीपेन्द्र) बैठे हैं, कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे। इनको देख दुसरे लोग बेक मार जाते हैं। ये कांग्रेस को ख़त्म करने की सबसे अच्छी रणनीति है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ोली व पूर्व मंत्री जेपी दलाल द्वारा हुड्डा को भाजपा में आने का निमंत्रण देने पर तो किरण चौधरी ने बड़ा खुलासा ही कर डाला। किरण ने कहा कि हुड्डा तो शुरू से हमारे साथ हैं। हमारा ही काम करते है। इसके लिए किरण ने हुड्डा का आभार भी जताया।

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद से खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर