Bhiwani News : भिवानी में टीबी उन्मूलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौारी

0
79
Bhiwani News : भिवानी में टीबी उन्मूलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौारी
टीबी उन्मूलन को लेकर सराहनीय कार्य करने वाले सरपंचों को सम्मानित करती रा’यसभा सांसद किरण चौधरी।
  • पहलगाम हमले पर राजनीति करने वाले लोग देशद्रोही हैं : किरण चौधरी
  • पाक नागरिक भारत छोड़ें या जबरन भेजा जाएगा, अब हमें पाक के लोग नहीं चाहिए : किरण चौधरी

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पहलगाम में आतंकी हमले पर पाक व पानी रोकने पर पंजाब सीएम मान को दो टूक जवाब दिया है। किरण चौधरी ने कहा कि पाक पर गोपनीय तरीक़े से बड़ी कार्रवाई होगी और पंजाब से पानी लेने के लिए श्रुति चौधरी व सीएम सैनी लगे हुए हैं।

बता दें कि भिवानी के पंचायत भवन में टीबी उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया। जिसमें रा’यसभा सांसद किरण चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इस दौरान टीबी उन्मूलन को लेकर सराहनीय कार्य करने वाले सरपंचों को किरण चौधरी व डीसी महाबीर कौशिक ने कांस्य, सिल्वर व सवर्ण पदक देकर सम्मानित किया।

पाक को उसकी घिनौनी हरक पर बड़ा सबक सिखाया जाएगा

इस दौरान मीडिया से बातचीत में किरण चौधरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि भारत देश पीएम मोदी के नेतृत्व व उनकी कूटनीति के चलते आगे बढ़ रहा है। जिससे हमारे दुश्मन देश रोकना चाहते हैं। किरण चौधरी ने कहा कि पाक को उसकी घिनौनी हरक पर बड़ा सबक सिखाया जाएगा, पर ये कार्रवाई कब और कैसे होगी, वो गोपनीय तरीक़े से होगी। साथ ही किरण चौधरी ने कहा कि पहलगाम हमले पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं वो देशद्रोह हैं।

वहीं पंजाब व हरियाणा में छिड़ी पानी की जंग पर किरण चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में ज़हरीली पानी देने का झूठ बोला तो जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया। अब ये केवल पंजाब में बचे हैं और यहां भी पानी पर राजनीति कर रहे हैं। चंद दिनों बाद पंजाब में भी इनकी सरकार नहीं रहेगी, तब ये कहा जाएंगे। किरण चौधरी ने कहा कि पानी पर सभी का अधिकार है।

हरियाणा को 8509 क्यूसिक पानी नहीं मिला तो पीने को भी पानी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके समाधान को लेकर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी सीएम नायब सैनी के साथ केन्द्रीय जल मंत्री से बात कर रही हैं। पंजाब सीएम भगवंत मान द्वारा पाक का रोके जाने वाला पानी पंजाब को देने की मांग पर किरण चौधरी ने हंस कर कटाक्ष किया। किरण चौधरी ने कहा कि इससे मान की सोच व बुद्धि दर्शाती है कि वो पाक से मिले हैं। वहीं पहलगाम हमले के बाद निकाले जा रहे पाकिस्तानी लोगों को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि जो लोग नहीं निकलेंगे, उन्हें जबरदस्ती निकाला जाएगा। अब हमें पाकिस्तान के लोग नहीं चाहियें।

यह भी पढ़ें : Jind News : अक्षय तृतीया पर्व पर विवाह बंधनों में बंधे जोड़े