(Bhiwani News) लोहारू। विधानसभा चुनावों में स्वीप कार्यक्रम द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर लोहारू के राजकीय मॉडल संस्कृति वमावि के प्रवक्ता राजीव वत्स को आदर्श महाविद्यालय भिवानी में आयोजित जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त महावीर कौशिक भिवानी द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उनके इस सम्मान पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने उनको बधाई दी है।
कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं को अभिप्रेरित करने और चुनाव कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया
प्रवक्ता राजीव वत्स ने बताया कि विधानसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं को अभिप्रेरित करने और चुनाव कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया। इसके साथ प्रवक्ता प्रद्युम्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चहड़ कला को भी सम्मानित किया गया है।
एसडीएम मनोज दलाल, खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा विद्यालय प्राचार्या पूनम श्योराण, श्याम सुंदर सांगवान, हसला जिला प्रधान महेंद्र मान ब्लॉक प्रधान मुकेश धानिया समस्त विद्यालय परिवार आदि ने शुभकामनाएं बधाई दी हैं।
उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि अपने मन पसंद प्रत्याशी का चयन तभी होगा जब हम अपने विवेक से और बिना किसी लोभ लालच के मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व तभी सार्थक होगा जब हम न केवल स्वयं मतदान करेंगे बल्कि अपने साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : राजकीय महाविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित