Bhiwani News : भिवानी जिला के गांव देवसर में पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी

0
13
Rajasthan's Deputy Chief Minister Diya Kumari reached Devsar village in Bhiwani district
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठी राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व भिवानी विधानसभा से प्रत्याशी।
  • भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के पक्ष में की मतदान की अपील
  •  भाजपा ने महिलाओं को दी सुरक्षा, हर वर्ग का किया विकास एवं उत्थान : डिप्टी सीएम दीया कुमारी

(Bhiwani News ) भिवानी। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वही भाजपा प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान को गति देने के लिए अब स्टार प्रचारकों ने भी जनसभाएं करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भिवानी जिला के गांव देवसर में पहुंची तथा भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ के पक्ष में मतदान की अपील जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से की।

भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई

गांव देवसर पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई है। इसके अलावा हर वर्ग की भलाई के अनेक सराहनीय कार्य किए, जिनके दम पर प्रदेश में तीसरी बार की भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पांच अक्टूबर को भिवानी विधानसभा क्षेत्र से घनश्याम सर्राफ को जिताकर भाजपा के हाथ मजबूत करने का काम करें, ताकि जनहित की योजनाओं को सुचारू रखा जा सकें।

भाजपा को अपना अमूल्य समर्थन देकर एक बार फिर से कमल खिलाएं

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रभावशाली वैश्विक नीतियों एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के उत्कृष्ट नेतृत्व ने हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इस निरंतर प्रगति को बनाए रखने के लिए भाजपा को अपना अमूल्य समर्थन देकर एक बार फिर से कमल खिलाएं। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से भिवानी विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं यहां के लोगों की तरक्की की रही है।

जिसके चलते वे पिछले 15 सालों से लगातार जनसेवा में कार्यरत्त है। उन्होंने कहा कि यदि यहां की जनता उन्हे चौथी बार भी मौका देती है तो वे इस क्षेत्र की तरक्की के लिए पहले से भी अधिक निष्ठावान होकर कार्य करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : गुरु नानक देवजी के ज्योतिजोत पर्व श्रद्धा से मनाया