Bhiwani News : भिवानी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

0
93
Raid by CM Flying in Bhiwani
छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच करते अधिकारी।
  • सीएम फ्लाइंग ने भिवानी के श्रम विभाग कार्यालय में की छापेमारी

(Bhiwani News) भिवानी। इन दिनों मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है। जिसके तहत सीएम फ्लाईंग की टीम विभिन्न विभागों में रिकॉडों की जांच की जा रही है, ताकि विभाग की कमियों को दूर किया जा सकें। इसी कड़ी में सीएम फ्लाईंग टीम ने शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय में स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में छापेमारी की। सीएम फ्लाईंग की छापेमारी से कार्यालय के कर्मियों में हडक़ंप मच गया। टीम ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर जांचा, जिसमें एक कर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं मिला। शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग टीम ने श्रम विभाग के जिला कार्यालय में दस्तक दी। टीम ने आते ही कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर जांचा। इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कार्यालय के सभी रजिस्टर देखे गए। उन्होंने बताया कि सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान टीम को किसी भी प्रकार की कमी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में कुल 4 कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें से एक छुट्टी पर था तथा 3 हाजिर है।

उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में 441 सीएम विंडों के तहत शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 5 पेंडिंग है तथा बाकी का समाधान कर दिया गया है। वही श्रम कार्यालय द्वारा मजदूरों के कार्य लटकाए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि श्रम कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते है, लेकिन कई बार लाईट न होने की वजह से मजदूरों का कार्य नहीं हो पाता। इस मौके पर श्रम कार्यालय में अपने कार्य करने आए मजदूरों ने बताया कि वे यहां अपना काम करवाने आते है, लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काम नहीं करते। जिसके चलते उन्हे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज टीम फ्लाइंग की छापेमारी से कुछ सुधार होने की उम्मीद जरूर है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक