Bhiwani News : सडक़ सुरक्षा जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 312 विद्यार्थियों ने लिया भाग

0
112
Quiz competition organized on road safety awareness, 312 students participated
सडक़ सुरक्षा जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्र-छात्राएं।

(Bhiwani News) लोहारू। मंगलवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में सडक़ सुरक्षा जागरूकता के विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने की और इसे सडक़ सुरक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. राजेश के नेतृत्व में संपन्न किया गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे बीए, बीएससी मेडिकल, बीएससी नॉन-मेडिकल, एमए राजनीति विज्ञान, एमए इतिहास, एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी आदि के कुल 312 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रभारी डॉ. राजेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि सडक़ सुरक्षा एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है, जिसे समझना और अपनाना सभी के लिए आवश्यक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, ताकि वे न केवल स्वयं सुरक्षित रहें, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और यदि वे सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना सीखते हैं, तो यह एक बड़ा बदलाव ला सकता है। प्रतियोगिता में विशेष रूप से उपस्थित सदस्यों में डॉ. नीलम, मंजू शेखावत, डॉ. मंजू, डॉ. सीमा आदि ने भी अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया। डॉ. राजेश ने सभी विद्यार्थियों और आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए इस तरह की गतिविधियों को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : देवउठनी एकादशी शुभ महुर्त के साथ ही शुरू हुई शादियों की धूम